Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपंजाब बोर्ड ने इस परीक्षा का परिणाम किया घोषित,...

पंजाब बोर्ड ने इस परीक्षा का परिणाम किया घोषित, Website से करें चैक

मोहाली (TE): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल 2023 में ली 10 वीं के पंजाबी के पेपर का रिजल्ट निकाल दिया है। पंजाब बोर्ड ने प्रेस को जानकारी देते कहा कि 28 और 29 अप्रैल 2023 को मैट्रिक स्तर की पंजाबी अतिरिक्त विषय उन्नत परीक्षा ली गई थी।

18 मई को आया रिजल्ट

इसका परिणाम बोर्ड ने आज यानी 18 मई 2023 को घोषित किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि रिजल्ट आज दोपहर के बाद उनकी वेबसाइट www.pseb.ac.in में उपलब्ध हो जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार घर बैठे आसानी से ही वेबसाइट से अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं।

 

 

 

spot_img