Friday, March 14, 2025
HomeLatestपंजाब: फिर से किसानों ने रेलवे ट्रैक पर लगाया...

पंजाब: फिर से किसानों ने रेलवे ट्रैक पर लगाया धरना, जानें वजह

पंजाब (TE): राज्यभर के किसान एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि उऩके ऐसा करने का कारण बटाला में पुलिस द्वारा किसानों पर लगाई कार्रवाई है। इसके विरोध में किसानों ने धरने पर बैठने का फैसला लिया है।

इन रेलवे ट्रैक पर किसान दे रहे धरना

मिली जानकारी के अनुसार, किसान अमृतसर में देवीदासपुरा ट्रैक, मोगा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठ गए हैं। बता दें, उन्होंनेे अनिश्चित समय के लिए धरना लगाया है। किसानों का आरोप है कि भारत माला प्रोजेक्ट पर उनकी जमीन एक्वायर की गई है। किसान मार्किट रेट से 6 गुना अधिक उस जमीन का मुआवजा मांग रहे हैं।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर करने के लिए कुछ किसानों को तो मुआवजे की कीमत दी गई है। वहीं किसानों ने जमीन एक्वायर करने के लिए लिखित रूप में सहमति दे रखी है। ऐसे में इस काम को रोकना गलत माना जाएगा।

मगर इस पर किसान नेताओं का कहना है कि कुछ ही किसानों को मुआवजे के पैसे मिले हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन ने सही तरीके से मुआवजे के पैसे नहीं दिए हैं। ऐसे में रोष प्रकट करते हुए किसानों को इसका विरोध करना पड़ा है। किसानों का कहना है कि मुआवजे के पैसे ना मिलने तक वे काम पर नहीं जाएंगे।

spot_img