

पंजाब (TE): जालंधर उप चुनावों में आप पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने शानदार व ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस खास मौके पर सांसद राघव चड्ढा ने सुशील रिंकू और आप पार्टी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है।
AAP is back in the Lok Sabha!
Congratulations to @AamAadmiParty’s Sushil Kumar Rinku on winning the Jalandhar by-poll.
Thank you, Jalandhar!
Today’s win reflects the strengthening of people’s faith in @ArvindKejriwal’s leadership and @BhagwantMann’s pro-people governance.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 13, 2023
राघव ने ट्वीट कर लिखा कि, ननिहाल जालंधर वालों ने आज उनके इस दिन और भी खास बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जीत हासिल करने पर सुशील रिंकू को बधाई की। उन्होंने लिखा कि आज की ये शानदार जी अरविंद केजरीवाल पर लोगों का अटूट विश्वास और पंजाब के सीएम मान के समर्थक शासन को दर्शाने का काम कर रही है।
Naanke Jalandhar waleyan ne ajj da din mere layi hor vi special bana ditta ❤️
My naanka #Jalandhar has made this day even more special and memorable for me ❤️
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 13, 2023
वहीं यहां आपको बता दें कि आज राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सगाई करने जा रहे हैं। वहीं आप पार्टी की इस जीत से उनका दिन और भी खास हो गया।