जालंधर (TE): जालंधर उपचुनाव के नतीजे की घोषणा हो गई है। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में वोट हासिल कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने जीत हासिल कर ली है।
बता दें, कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी का अचानक निधन होने पर जालंधर लोकसभा की सीट रिक्त हो गई थी। ऐसे में इसके लिए जालंधर में 10 मई 2023 को उपचुनाव किए गए। इस दौरान दिवंगत संतोख सिंह की पत्नी करमजीत कौर कांग्रेस की ओर से खड़ी हुई थी। वहीं आप, कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा के बीच काफी भारी मुकाबला चला। मगर अंत में आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के सिर पर इस जीत का ताज सजा है।
सुशील कुमार रिंकू के घर जश्न का माहौल
इस बड़ी व खुशी की खबर से सांसद सुशील कुमार रिंकू के घर के बाहर जश्न देखने को मिल रहा है। वहीं जालंधर की सड़कों पर भी लोग ढोल-नगाड़े बजाकर उनकी जीत की खुशी मना रहे हैं।
दिल्ली पहुंचे सीएम मान
वहीं इस खास जीत को मनाने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली पहुंचे हैं। वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरिवाल से मिलने वहां गए हैं। दोनों की मुलाकात की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गई है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। हम कह सकते हैं कि वे अपनी इस जीत के लिए एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।