Sunday, July 27, 2025
HomeLatestइस देश के सिटी सेंटर में हुआ बड़ा धमाका,...

इस देश के सिटी सेंटर में हुआ बड़ा धमाका, एक साथ जलीं कई गाड़ियां

इंटरनेशनल डेस्क (TE): इटली के मिलान सिटी सेंटर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वहां पर एक बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके कारण गाड़ियों ने तुरंत आग पकड़ ली। जानकारी के लिए बता दें कि ये धमाका पार्किंग में खड़ी गाड़ी में हुआ है।

https://twitter.com/GenAb70261840/status/1656609244391804928?cxt=HHwWgMDQ-ZTVuv0tAAAA

आसमान में उठे धुंए के गुब्बार

कई गाड़ियों के एक साथ आग पकड़ने से आसमान में धुंए के गुब्बार उठने लगे। फिलहाल को किसी तरह के जानी नुकसान होने की कोई खबर नहीं आई है। एक व्यक्ति का कहना है कि पार्किंग में खड़ी एक वैन में ऑक्सीजन टैंक फट गया। इसके कारण आग लग गई। वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

 

spot_img