

लुधियाना (TE): पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आने वाले फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, ये फिल्म मशहूर गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। कोर्ट ने उनकी फिल्म पर रोक लगा दी थी। मगर अब बात सामने आई है कि कोर्ट ने दलजीत दोसांझ व एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और स्वर्गीय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की पत्नी गुरमेल कौर को राहत दे दी है।
कोर्ट ने फिल्म की रिलीज से हटाई रोक
बता दें, कोर्ट ने उनकी फिल्म चमकीला पर लगाई रोक हटा दी है। इससे पहले कोर्ट ने उनकी फिल्म को रिलीज करने से रोक दिया था। इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने से रोक दिया था। मगर अब इससे कोर्ट ने राहत दे दी है। ऐसे में अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आप इस फिल्म को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।