Thursday, May 1, 2025
HomeLatestजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश,...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 अधिकारी थे सवार

जम्मू-कश्मीर (TE): देश के जम्मू-कश्मीर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के किश्तवाड़ के एक गांन में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, हैलिकॉप्टर में 2-3 लोग थे।

सेना के अधिकारी ने कहीं ये बात

सेना के अधिकारी का कहना है कि पायलट घायल हुआ है, मगर वे सुरक्षित है। आगे उन्होंने कहा कि हादसे में घाटल होने वालों के बारे में अभी सही से जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों के मुताबिक ये हादसा मारवाह इलाके में हुआ है। इसके अलावा एक रक्षा प्रवक्ता का कहना है कि सारी जानकारी पाने के लिए सर्च अभियान चलाया गया है।

इस कारण हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ जिले में बीते 2-3 दिनों से हल्की बारिश पड़ रही थी। ऐसे में इस दौरान सेना के 3 अधिकारी वहां से हैलिकॉप्टर लेकर गुजर रहे थे कि ये हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीमों को तुरंत वहां भेजा गया। पता चला है कि सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ में क्रैश होकर चिनाब नदी में गिरा। हेलिकॉप्टर मे 2 पायलट और 1 कमांडिंग अफसर था। हादसे में दोनों पायलटों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है।

 

 

 

 

spot_img