

डेरा बाबा नानक (TE): आप पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा के पैतृक गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डेरा बाबा नानक से आप पार्टी के नेता रंधावा के पैतृक गांव शाहपुर जाजन के गेट पर 2 अनजान बाइक सवारों ने फायरिंग की।
सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात आप नेता रंधावा के घर पर 2 मोटरसाइकिल सवारों ने 3 गोलियां चलाई। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। ये घटना होते ही जिला बटाला की पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। उन्होंने डेरा बाबा नानक थाने में केस दर्ज करवाया। जिला बटाला के एस.एस.पी. अश्विनी गोत्याल सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वे घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।