अमृतसर (TE): पंजाब के अमृतसर से एक बार फिर बेअदबी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मामला अमृतसर के गढ़वाली गांव से आया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव का एक व्यक्ति ने अपने घर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरुप रखा था। मगर उसके कई अंग फाड़े हुए थे।
पुलिस को की शिकायत
इस बात की जानकारी मिलते ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब सतकार कमेटी के नेता बलबीर सिंह मुच्छल व साथी सिंहों को साथ लेकर उस व्यक्ति (बाज सिंह) के घर पहुंचे। उन्होंने उसके घर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को उठाकर पास के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने चाटीविंड थाना पुलिस को उक्त व्यक्ति की शिकायत की। मगर शिकायत किए 4 दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने उक्त व्यक्ति पर कोई एक्शन नहीं लिया है। ऐसे में मजबूर होकर अलग-अलग सिख संगठन इकट्ठे होकर अमृतसर देहाती एस.एस.पी. के दफ्तर गए।
सिख जत्थेबंदियों के नेताओं ने की पत्रकारों से बात
इस दौरान सिख जत्थेबंदियों के नेताओं ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने बकाया कि पुलिस ने उन्हें 2 दिन के अंदर आरोपी को पकड़ने का कहा था। मगर अब इस घटना को हुए 4 दिन बीत गए है मगर अभी तक आरोपी पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। ऐसे में जत्थेबंदियों ने कहा कि अगर पुलिस उक्त व्यक्ति पर बनती कार्रवाई नहीं करेगी तो उन्हें मजबूरन अमृतसर देहाती के कार्यालय के बाहर धरना लगाना पड़ेगा।