Sunday, July 27, 2025
HomeLatestबुद्ध पूर्णिमा पर करें ये उपाय, दांपत्य जीवन में...

बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये उपाय, दांपत्य जीवन में आएगी मधुरता

जालंधर (TE): वैसे तो हर महीने पूर्णिमा तिथि आती है। मगर वैशाख माह में पड़ने वाली बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस शुभ दिन पर पवित्र नदियों में स्नान करना व दान देना शुभ माना जाता है। इस साल बुद्ध पूर्णिमा 5 मई दिन शुक्रवार को रहेगी। वहीं इसी रात को साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है। ऐसे में इस दिन पूजा-पाठ व मंत्रोउच्चारण का विशेष महत्व है। इस शुभ दिन पर आप कुछ सरल से उपाय कर सकते हैं। मान्यता है कि इन उपायों से जीवन में खुशहाली आने के साथ घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

मां लक्ष्मी की करें पूजा

पूर्णिमा के शुभ दिन पर मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने 11 कौड़ियों को हल्दी का टीका लगाकर चढ़ाएं। अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे तिजोरी, अलमारी व पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। मान्यता है कि इससे घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है।

पीपल पेड़ की करें पूजा

मान्यता है कि इस शुभ दिन पर पीपल पेड़ में मां लक्ष्मी वास करती है। ऐसे में सुबह नहाकर साफ कपड़े पहन लें। इसके बाद पीपल के पेड़ को जल में कुछ मीठा डालकर चढ़ाएं व पूजा करें।

चंद्र देव को दें अर्घ्य

पूर्णिमा की शाम को पति-पत्नी चंद्र देव को अर्घ्य जरूर दें। इसके लिए चंद्रोदय के समय चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी व चावल डालकर चढ़ाएं। इससे दांपत्य जीवन में सुधार आता है।

इस मंत्र का करें जाप

चंद्र देव को अर्घ्य देते समय “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” या ” ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:. ” मंत्र का जप करें। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

 

spot_img