Thursday, July 24, 2025
HomeLatestकोटकपूरा गोलीकांड मामला में SIT ने कोर्ट में दाखिल...

कोटकपूरा गोलीकांड मामला में SIT ने कोर्ट में दाखिल की 2400 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

पंजाब (TES): पंजाब के फरीदकोट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, ये खबर फरीदकोट में हुए गोलीकांड से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि सिट ने फरीदकोट कोर्ट में पूरे 2400 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दी है। सिट द्वारा चल रही जांच एल.के. यादव की अगुवाई में हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर बादल के खिलाफ इस चार्जशीट को दाखिल किया है। इसके साथ ही पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सेनी व अन्य कई अधिकारियों के नाम भी इस चार्जशीट में हैं।

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले 24 फरवरी 2023 को करीब 7,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसके साथ ही जांच मेें सप्लीमेंट्री चार्जशीट में पूर्व सीएम, उनके बेटे व पू्र्व डी.जी.पी. सुमेध सेनी को मास्टरमाइंट कहा गया है। चार्जशीट के मुताबिक उमरानंगल जो उस दौरान लुधियाना के सी.पी. थे, अमर सिंह चहल, जो फिरोजपुर के डी.आई.जी. व सुखमंदर मन्न, जो फरीदकोट के एस.एस.पी. थे को आरोपी माना गया था।

 

spot_img