Sunday, February 23, 2025
HomeLatestपंजाब के इस जिले के पादरी के घर समेत...

पंजाब के इस जिले के पादरी के घर समेत 11 ठिकानों पर पड़ी रेड

जालंधर (TES): पंजाब के जालंधर जिले के खांबरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां की चर्च के पास्टर अंकुर नरूला पर आयकर विभाग ने निशाना कसा है।

घर समेत 11 ठिकानों पर पड़ी रेड

मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट ने उनके घर समेत 11 ठिकानों पर रेड मारी है। बता दें, टीम ने आज सुबह 6 बजे के करीब रेड मारी है। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर या बाहर जाने नहीं दिया।

इससे पहले इन मशहूर चर्च व पास्टरों के घर पड़ी रेड

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ही आयकर विभाग की टीम ने पंजाब की कई मशहूर चर्च और पास्टरों पर शक होने पर उनके ठिकानों पर रेड मारी थी। अभी तक जालंधर, कपूरथला, मोहाली व अमृतसर में रेड पर चुकी है। ऐसे में चर्च से संबंध रखने वालों के बीच हलचल मच गई है।

 

 

spot_img