Sunday, July 27, 2025
HomeLatestISRO ने लॉन्च किए 2 सैटेलाइट, जानिए इनकी खासियत 

ISRO ने लॉन्च किए 2 सैटेलाइट, जानिए इनकी खासियत 

श्रीहरिकोटा (TES): इसरो ने एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिंगापुर के 2 उपग्रहों को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO) के पीएसएलवी सी55 रॉकेट ने 22 अप्रैल को यहां बने अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भर ली है। बात इस रॉकेट की करें तो बताया गया है कि ये समर्पित वाणिज्यिक मिशन के अंतर्गत न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के जरिए प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2′ और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4′ को साथ रवाना हुआ है। वहीं इन दोनों उपग्रहों को धरती की निचली कक्षा पर ही स्थापित करने का काम किया गया है।

ये हैं खासियत 

इसरो ने बताया है कि ये दोनों सैटेलाइट समुद्री सुरक्षा और मौसम के बारे में हमें सारी जरूरी जानकारी देने का काम करेगी। बता दें, सिंगापुक के इन 2 उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए बीते दिन सतीश धवन ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के माध्यम से अंतरिक्ष केंद्र में 22.5 घंटे की उलटी गिनती को गिनना शुरू की थी। मिशन के मुताबिक, चेन्नई से 135 किमी. की दूरी पर बने अंतरिक्ष केंद्र से करीब 44.4 मीटर लंबा रॉकेट इन दोनों उपग्रहों को लेकर प्रथम लॉन्च पैड के जरिए गया। इसके बाद इस रॉकेट ने उन दोनों उपग्रहों को उनकी कक्षा में सुरक्षित पहुंचा दिया।

 

 

spot_img