

जालंधर (TES): लोग घरों में अलग-अलग पौधे लगाने पसंद करते हैं। वहीं वास्तु अनुसार, कुछ पौधे ऐसे हैं जो घर को खूबसूरती बढ़ाने के साथ कई गुना फायदा भी देते हैं। इनमें से एक पौधा है स्पाइडर प्लांट। बता दें, ये पौधा कार्बन डाइऑक्साइड लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। ऐसे में इससे वातावरण शुद्ध होने के साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। चलिए जानते हैं इस पौधे के बारे में विस्तार से…
इस दिशा में लगाएं
वास्तु अनुसार, स्पाइडर प्लांट को उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना गया है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने के साथ वास्तुदोष दूर होता है।
यहां लगाने से बचें
वास्तु अनुसार, इस पौधे को गलती से भी घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इसके साथ ही इसके सूखने पर तुरंत बदल लें। वर्ना इसका बुरा असर झेलना पड़ सकता है।
इस जगह लगाएं
आप स्पाइडर प्लांट को घर के लिविंग एरिया, रसोई घर, बालकनी या स्टडी रूम आदि पर लगा सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। घर में खुशहाली व एकता का माहौल रहता है। इसी के साथ परिवारवालों की तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
ये बीमारियां रहती है दूर
स्पाइड प्लांट घर पर लगाने से तनाव व निराशा दूर होती है। इसके अलावा दिल की बीमारी व ब्लड प्रेशर की समस्या दूर होने में मदद मिलती है।
सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाए
इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाती है। घर का माहौल खुशनुमा रहता है।
घर की हवा रहेगी शुद्ध
घर पर स्पाइडर प्लांट लगाने से ये एयर प्यूरीफायर का काम करता है। इससे पूरे घर की हवा शुद्ध होती है। बता दें, इस पौधे को लगाने से हवा में मौजूद 95 % विषैले एजेंट दूर होते हैं।
ये पौधा करियर दिलाएगा तरक्की
अगर आपको नौकरी व व्यापार से जुड़ी कोई परेशानी आ रही हैं तो मनी प्लांट के साथ स्पाइडर प्लांट रखें। इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं। कामकाज में आने वाली परेशानियां दूर होती है।