![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
पंजाब (TES): बीते कई समय से कांग्रेसी पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की बात सामने आ रही थी। मगर अब खबर आई है कि वे आज यानी 1 अप्रैल को कुछ समय तक ही जेल से रिहा हो सकते हैं। उनका स्वागत करने के लिए पटियाला जेल के बाहर उनके समर्थक ढोल-नगाड़े लेकर खड़े। समर्थकों द्वारा उनके जेल से बाहर आने का जश्न मनाया जा रहा है।
स्वागत में पहुंचे कांग्रसी नेता
बता दें, जेल के बाहर उनके स्वागत में भारी संख्या में कांग्रसी नेता खड़े हैं। इनमें पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान लाल सिंह, उनके बेटे राजिंदर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव संधू, नरिंदर आदि नेता शामिल है।
इस केस में हुई जेल
जानकारी के लिए बता दें, सिद्धू पिछले 34 साल पुराने रोडरेज केस में जेल गए थे। उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गई थी। मगर जेल में उन्होंने अपने काम से एक भी छु्ट्टी नहीं ली है। इसके साथ ही उन्होंने जेल में अच्छा बर्ताव किया है। ऐसे में वे 10 महीने 11 दिन की सजा काटकर ही जेल से बाहर आने वाले हैं।