

चंडीगढ़ (TES): बीते कुछ समय से विजिलेंस की टीम ने कई पूर्व विधायकों पर निशाना साधा था। इनमें कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर का नाम भी शामिल था। वहीं अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनपर लगे पंचायती जमीन घोटाले के आरोप से उन्हेंं राहत मिल गई है।
विजिलेंस ने किया था मामला दर्ज
बता दें, पूर्व विधायक पर राजपुरा में आई.टी. पार्क के लिए जमीन एक्वायर करने के घोटाले का आरोप लगा था। इस मामले की जांच कर रहे विजिलेंस विभाग ने उनपर मामला दर्ज किया था।
मामले से मिली राहत
मगर अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से जमानत मिल गई है। पूर्व विधायक के वकीलों का कहना है कि जलालपुर का पंचायती जमीन घोटाले से कोई किसी भी तरह का लेना-देना नहीं है। किसी ने राजनीतिक बदले की भावना के कारण उन्हें इस केस में फंसा दिया था।
ये था आरोप
पूर्व विधायक पर शंभू ब्लॉक के 5 गांवों की 1,100 एकड़ जमीन एक्वायर करने का आरोप लगा था। इस मामले में 3 गांवों के सरपंचों समेत विजिलेंस ने नामजद किया था। मगर अब बड़ी खबर यह है कि उन्हें इस केस से राहत मिल गई है।