

पंजाब (TES): खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को पनाह देने वाले आरोपी इस समय पुलिस हिरासत में है। वहीं पुलिस इस केस की जांच करते हुए दोनों महिलाओं बलजीत कौर व बलवीर कौर से पूछताछ कर रही है। इस दौरान दोनों महिलाओं ने अमृतपाल से जुड़े कई खुलासे किए है।
दिल्ली समेत कई जगह की इंटरनेट कॉल्स
आरोपियों ने बताया कि अमृतपाल ने उनके फोन से दिल्ली समेत कई जगहों पर इंटरनेट कॉल्स की थी। इस जानकारी के प्राप्त करके पंजाब पुलिस केस को सॉल्व करने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। दिल्ली में पुलिस चला रही विशेष ऑपरेशन। बता दें, अमृतपाल ने पहले से ही अपने फोन से की इंटरनेट कॉल्स को डिलीट कर दिया था। ऐसे में पुलिस फॉरेंसिक जांच के जरिए उसकी डिटेल निकलवाने का काम कर रही है।
पुलिस के पास आरोपियों का फोन
मिली जानकारी के अनुसार, बलजीत कौर का फोन पहले से हरियाणा पुलिस के पास होने से उसका ब्यौरा जल्दी नहीं लिया जा सकता है। मगर कहा जा रहा है कि उसके फोन से कई विदेशी कॉल्स की गई है। वहीं बलवीर कौर के फोन से कॉल्स डिटेल निकालकर उसकी बारीकी से जांच हो रही है। वहीं इसकी मोबाइल डिटेल के जरिए अमृतपाल का एक साथी सुक्खा इंदौर से पकड़ा गया था। खबरों की माने तो जब अमृतपाल हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में बलजीत कौर के घर ठहरा तो उनसे सुक्खा से फोन पर बात की थी। ऐसे में उसके फोन की डिटेल निकालने से ही पुलिस को सुक्खा पकड़ने में मदद मिली। मगर हरियाणा पुलिस को अभी तक उसके फोन से इंटरनेट कॉल्स की सारी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बलवीर कौर के घर रुका था अमृतपाल
बता दें, अमृतधारी सिख महिला बलवीर कौर से पपलप्रीत सिंह एक धार्मिक समागम में मिला था। एक बार तो वे एक-दूसरे को मिले थे। मगर बाद में वह अमृतपाल के साथ उसके घर पटियाला गए थे। वहां पर दोनों ने उसके घर खाना खाया और 6-7 घंटे बीताए थे।
अमृतपाल के पिता के हिंदू विरोधी बयान के खिलाफ रोष
दूसरी ओर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह द्वारा एक यू ट्यूब चैनल को दिए वीडियो बयान के खिलाफ हिंदू संगठन एक हो गए हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि इस वीडियो के जरिए तरसेम सिंह धमकी दी है। ऐसे में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए तुरंत गिरफ्तारी करनी चाहिए।
मंत्रियों ने कही ये बात
हिंदू नेताओं शिव सेना बाल ठाकरे के नेता रजिंदर सहदेव, अखिल भारत हिंदू महासभा के पंकज कुमार, आल इंडिया हिंदू संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सचिन मेहरा आदि का कहना है कि सरकार को इस बात का जवाब दे कि आखिर तरसेम सिंह ने ऐसा बयान किस के कहने पर दिया है।
अमृतपाल के पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग
हिंदू नेताओं का कहना है कि ऐसा उकसाने वाला बयान देने पर अमृतपाल के पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी और मुख्यमंत्री को की है। बता दें, अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने एक वीडियो के जरिए बयान दिया है कि अगर अमृतपाल का पुलिस एनकाउंटर होता है तो पंजाब के हिंदू परेशानी में पड़ सकते हैं। इस बयान को सुनते ही हिंदू लोग व नेता भड़क उठे हैं।