Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestपान के पत्ते से करें ये सरल उपाय, खुल...

पान के पत्ते से करें ये सरल उपाय, खुल जाएंगे सफलता के रास्ते!

जालंधर (TES): पूजा-पाठ में पान के पत्तों का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इसे देवी-देवताओं को चढ़ाने से उनकी असीम कृपा मिलती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है। इसके साथ ही जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। चलिए जानते हैं पान के पत्ते से जुड़े कुछ सरल व अचूक उपाय…

नजर दोष से बचने के लिए

अक्सर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को बुरी नजर लग जाती है। इसके कारण व्यक्ति बीमार होने के साथ उसका स्वभाव चिड़चिड़ा, गुस्सैल आदि हो जाता है। इससे बचने से लिए आप पान के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 पान के पत्ते में 7 गुलाब की पंखुडियां रखकर प्रभावित व्यक्ति को खिला दें। मान्यता है कि इससे नजरदोष दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

परेशानियां दूर करने के लिए

अगर आप किसी परेशानी से परेशान है तो इसके लिए हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाए। वहां पर बजरंगबली को पान का बीड़ा चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होकर सभी परेशानियां दूर करते हैं।

व्यवसाय व कारोबार में तरक्की के लिए

अगर आप व्यवसाय व कारोबार में परेशानी झेल रहे हैं तो पान के पत्तों से उपाय कर सकते हैं। इसके लिए शनिवार के दिन 5 पीपल के पत्ते और 8 पान के साबुच डंडी वाले पत्ते लें। अब दोनों को एक धागे में पिरो कर दुकान व कार्यक्षेत्र की पूर्व दिशा में टांग दें। लगातार 5 शनिवार इस उपाय को करें। इसके बाद पुराने पत्तों को किसी नदी या कुएंं में बहा लें। मान्यता है कि इससे व्यवसाय व कारोबार में तरक्की मिलती है।

मनोकामना पूर्ति के लिए

पौराणिक मान्यता के आधार पर गुलकंद, सुपारी का बुरादा, सौंफ और कत्या डालकर पान तैयार करें। फिर इसे भगवान शिव को अर्पित करें। मान्यता है कि इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं। ऐसे में अगर आपकी कोई इच्छा हैं तो आप इस उपाय को कर सकते हैं।

 

spot_img