Sunday, July 27, 2025
HomeLatestUP में भी दिखा अमृतपाल का असर! रामपुर में...

UP में भी दिखा अमृतपाल का असर! रामपुर में लगे पोस्टरों पर की ये अपील

रामपुर (TES): यूपी के रामपुर से अमृतपाल संबंधी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यूपी के रामपुर जनपद की कोतवाली बिलासपुर इलाके में “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगे हुए हैँ। इन पोस्टरों में अमृतपाल का साथ देने व उसे रिहा करने के लिए आदोलन करने की अपील की गई है। इसके साथ ही समर्थनों ने केंद्र सरकार पर अमृतपाल की अघोषित गिरफ्तारी की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए जल्द से जल्दी अमृतपाल को जेल से छोड़ने की अपील की है।

26 मार्च को निकालेंगे रैली

बता दें, अमृतपाल के समर्थन 26 मार्च 2023 की शाम 4 बजे बिलासपुर की पुरानी मंडी से रैली निकालने के लिए इकट्ठे होने वाले हैं। उन्होंने अन्य लोगों को भी इस रैली में शामिल होने की अपील की है।

 

पुलिस में मचा हड़कंप

पोस्टर की बात सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ऐसे में पुलिस ने जल्दी से उन पोस्टरों को फड़वा दिया है। वह इन पोस्टरों को लगाने वालों की जांच में जुटी है।

इन जगहों पर लगे पोस्टर

बता दें, गुरुवार की रात कोतवाली बिलासपुर इलाके के मोहल्ला शांति कॉलोनी के पास पंजाबी कालोनी स्थित नगरपालिका कम्प्लेक्स व अन्य कई जगहों पर अमृतपाल के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इसे फड़वा दिया।

पुलिस ने की बैठक

इस घटना के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर बिलासपुर कोतवाली गए। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, सी.ओ लाइन संगम कुमार, सीओ स्वार ओंकार नाथ शर्मा, कोतवाल नवाब सिंह आदि शामिल हुए। मीटिंग करने के बाद DIG ने पुलिस बल के साथ नगर के अलग-अलग इलाके पर पैदल मार्च निकाली। उन्होंने जनता को किसी भी अफवाह में ध्यान न देने की अपील की है। इसके साथ ही ऐसा करने वाले शरारती तत्वों पर भी खास नजर रखने को कहा है।

डीआईजी ने कहीं ये बात

डीआईजी शलभ माथुर ने बिलासपुर में लगे अमृतपाल के पोस्टर को लेकर कहा कि स्थानीय सूचना इकाई यानी इंटेलिजेंस यूनिट है। इसके साथ स्थानीय पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। डीआईजी ने रामपुर की जनता से अपील की है कि लोग ऐसे पोस्टर व बहकावे में ना आए। उन्होंने इस केस के संबंध में कुछ लोगों से बात भी की है।

 

 

spot_img