Thursday, December 26, 2024
HomeLatestCCTV से बचने के लिए Amritpal ने अपनाया ये...

CCTV से बचने के लिए Amritpal ने अपनाया ये तरीका, सामने आई नई तस्वीर

शाहबाद (TES): Amritpal Singh adopted new method to avoid CCTV  पंजाब के मोस्ट वैंटेड क्रिमिनल अमृतपाल सिंह की लगातार CCTV फोटो वायरल हो रही हैं जिसके कारण उसकी हर मूवमेंट सामने आ रही है लेकिन हरियाणा में दाखिल होने के बाद अब अमृतपाल ने नया पैंतरा प्रयोग किया है ताकि वह सीसीटीवी से बच सके। 

जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह ने अब अपना हुलिया बदलने के बाद छाते का सहारा लिया है ताकि किसी को पता न लग सके कि छाते में कौन जा रहा है। जो सीसीटीवी सामने आई है उसमें भी पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की पहचान उसके चलने के तरीके से की है। 

अमृतपाल अपने साथी के साथ एक गली में से निकल रहा है जबकि उसका साथी पप्लप्रीत उससे कुछ कदम आगे चल रहा है। उसने भी खुद को तौलिए से लपेट रखा है।  

spot_img