

शाहबाद (TES): Amritpal, who traveled from Mercedes to rehdi reached Haryana on this vehicle Amritpal फरार है लेकिन उसके बारे में खुलासे जरूर नए नए हो रहे हैं। बिना उसके पकड़े इतने खुलासे हो गए कि शायद उसके पकड़े जाने के बाद भी इतने खुलासे न होते।
SDM के रीडर के साथ क्नेक्शन के बाद एक नया खुलासा भी सामने आया है। पता चला है कि अमृतपाल के पास जब वह पंजाब में था तो मर्सिडीज से लेकर रेहड़ी तक था लेकिन जब वह हरियाणा पहुंचा है तो उसके पास एक सफेद रंग की एक्टिवा थी जिस पर वह शाहबाद के घर में पहुंचा जहां उसने पनाह ली।
जिस रीडर के घर वह रुका उसकी बहन अमृतपाल के साथी पप्लप्रीत के सम्पर्क में थी। उसी को अमृतपाल ने फोन कर बताया था कि वह हरियाणा आ रहा है।
गौरतलब है कि पंजाब को खालिस्तान बनाने के दावे कर रहे अमृतपाल सिंह की दौड़ पिछले 6 दिन से जारी है। इस दौड़े के साथ अब वो हरियाणा पहुंच गया है।
हरियाणा के शाहबाद इळाके के सिद्धार्थ नगर में एक घर में अमृतपाल रुका तथा आसपास के लोगों ने भी उसे देखा है। जिस घर में अमृतपाल रुका वह हरियणा के लाडवा के SDM के यहां रीडर के तौर पर तैनात है।
रीडर की पहचान हरजिंदर निवासी मामू माजरा के तौर पर हुई है तथा उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे कड़ी पूछताछ हो रही है।
कपड़े बदलकर भागा अमृतपाल सिंह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ जालंधर में बुधवार को एक और मामला दर्ज किया गया। गुरुद्वारे के एक ग्रंथी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अमृतपाल करीब 45 मिनट तक इस गुरुद्वारे में रहा था। इस दौरान उसके तीन सहयोगी भी उसके साथ थे।
अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने हथियारों का भय दिखाकर उनसे कपड़ों की मांग की। उनकी तरफ से जब कपड़े देने के लिए मना किया गया तो उनको परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। ग्रंथी ने अपनी शिकायत में बताया कि इस दौरान अमृतपाल और उनके सहयोगियों के पास एक राइफल और पिस्तौल भी थी।