Sunday, July 27, 2025
HomeLatestबड़ी खबरः पंजाब से फरार हो गया अमृतपाल, यहां...

बड़ी खबरः पंजाब से फरार हो गया अमृतपाल, यहां रुका 19-20 मार्च को

जालंधर (TES): Amritpal absconded from Punjab, stayed here on March 19-20 6 दिन से फरार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं। एक बड़ी खबर आई है कि अमृतपाल सिंह पंजाब से फरार हो गया है तथा उसे हरियाणा में देखा गया है।

पता लगा है कि 19-20 मार्च को शाहबाद के एक घर में अमृतपाल सिंह रुका था। शाहबाद हरियाणा-दिल्ली हाईवे पर पड़ता है। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है।

महिला को अमृतपाल ने फोन करके कहा कि वह हरियाणा आ रहा है तथा उसके बाद उतराखंड ले कर जाया जाएगा। पुलिस महिला से जांच कर रही है तथा उसे पकड़े कर पंजाब लाया गया है। 

पंजाब के पड़ोसी राज्यों के अलावा उत्तराखंड में भी अमृतपाल के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुघरों की भी जांच की जा रही है। अमृतपाल के साथी तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को लुधियाना में गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल का गनर है।

spot_img