Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestपुलिस ने बरामद की अमृतपाल की 2 और बाइक्स...

पुलिस ने बरामद की अमृतपाल की 2 और बाइक्स (See Photos)

शाहकोट (TES): अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस कई दिनों से सर्च अभियान चला रही है। मगर फिर भी वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया है। खबरों की माने तो वह महाराष्ट्र में ड्रग तस्करों की शरण में बैठा है।

पंजाब पुलिस लगातार मार रही छापे

वहीं पंजाब पुलिस उसकी तलाश व उससे जुड़ा कोई भी सुराग ढूंढने में लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अमृतपाल सिंह की 2 और बाइक्स मिली है। बता दें, बरामद हुई बाइक्स का सहारा लेकर ही वह राज्य से भागने में कामयाब हो पाया है। पुलिस का कहना है कि बरामद हुई बाइक में एक बुलेट मोटरसाइकिल और 1 स्पलेंडर बाइक है, जिन्हें अमृतपाल के साथियों ने राहगीरों से बंदूक के बल पर ली थी।

बुलेट मोटरसाइकिल पर अमृतपाल के साथ था ये साथी

बताया जा रहा है कि अमृतपाल के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर उनका साथी नंगल अंबिया था। उसने ही आगे चलकर किसी को अपनी बंदूक दिखाकर स्पलेंडर बाइक छीनी थी। ऐसे में अमृतपाल बुलेट छोड़कर उस दूसरी बाइक में भाग निकला। बाइक सवार अमृतपाल की कुछ तस्वीरें उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शाहकोट पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस

ऐसे में शाहकोट पुलिस ने इस केस को लेकर 3 अंजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें, इससे पहले पुलिस को जालंधर के दारापुर से एक प्लेटिना बाइक मिली थी। बाइक अब पुलिस के ही कब्जे में है। इसे भी अमृतपाल ने भागने में इस्तेमाल किया होगा।

spot_img