

बाबा बकाला (TES): वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को आज बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ये सभी शनिवार को अमृतपाल सिंह के काफिले से पकड़े गए थे।
हाल ही में पंजाब के अजनाला में हुई घटना के बाद पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए संगठन के 78 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है लेकिन संगठन का मुखिया अमृतपाल फरार हो गया है इनमें से 4 साथियों को निकाल लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके भी शामिल है।
पुलिस ने अब अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस राज्य स्तरीय अभियान के दौरान अब तक एक 315-बोर राइफल, सात 12-बोर राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार जब्त किए गए हैं।