Sunday, July 27, 2025
HomeLatestChild Trafficking के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी जीत,...

Child Trafficking के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी जीत, इस रेलवे स्टेशन पर छुड़ाए इतने मासूम

लुधियाना (TES): पंजाब के लुधियाना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसमें पुलिस ने बड़ी जीत पाई है। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बिहार से लाए गए 15 बच्चों को छुड़वाया है। सभी बच्चे नाबालिग है यानि हरेक की उम्र 18 साल से कम है।

बिहार के अलग-अलग जिलों से लाए गए बच्चे

बताया जा रहा है कि ये बच्चे बिहार के विभिन्न जिलों से पंजाब में लाए गए। पुलिस सभी बच्चों से पूछताछ कर रही है। वे बच्चों से उनके घर का पता नोट कर रहे हैं ताकि उन्हें परिवार को सौंपा जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी बच्चों को परिवार के पास देने से पहले उनका मेडिकल चैकअप करवाया जाएगा।

बिहार से पंजाब लाकर बच्चों से काम करवाना था

बताया जा रहा है कि बिहार से लाए गए इन बच्चों को पंजाब में लाने का उद्देश्य यहां काम करना था। मगर बता दें, 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना (बाल मजदूरी) गैर कानूनी माना जाता है।

ऐसे मिली पुलिस को जानकारी

बता दें, इस बात की जानकारी पुलिस को उनके हेल्पलाइन नंबर से मिली। उन्हें किसी ने फोन कर शिकायत की कि कोई बिहार से बच्चे लेकर आ रहा है। इस शिकायत के बाद डिप्टी कमिश्नर मैडम ने एक टीम का गठन किया। फिर टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस अंबाला से लुधियाना जिले तक रेलगाड़ी की जांच करते रहे। अंत लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुलिस उन मासूम नाबालिग बच्चों को छुड़वाने में कामयाब हो गई। अभी पुलिस द्वारा बच्चों से पूछताछ की जा रही है ताकि इनके आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

 

spot_img