Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपंजाब के इस एयरपोर्ट के यात्री से कस्टम विभाग...

पंजाब के इस एयरपोर्ट के यात्री से कस्टम विभाग ने जब्त किया सोना

अमृतसर:(TES): पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग की टीम ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भारी मात्रा में सोना जब्त किया है।

यात्री ने शराब की बोतल में छिपाया था सोना

मिली जानकारी के अनुसार, यात्री ने शराब की बोतलों में करीब 86 लाख रुपए का सोना छिपाया था। बोतल में सोना छिपाकर शारदा से आया यात्री कस्टम विभाग की टीम को चकमा देने में नाकामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग को पहले से ही इस यात्री को लेकर सूचना मिल गई थी। ऐसे में पूरी जांच करने के बाद उस यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।

यात्री से पूछताछ जारी

फिलहाल विभाग उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहा है। टीम ये जानने की कोशिश कर रही है कि व्यक्ति द्वारा लाया सोने किसने मंगवाया है? ऐसे में विभाग पूछताछ कर इस मामले की जांच में जुटा है।

 

 

spot_img