

जालंधर (TES): जिले के सूद अस्पताल में आज हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती हुए मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने पर उनके परिजनों ने हंगामा मचा दिया।
ये हैं पूरा मामला
इसकी वजह अस्पताल में भर्ती हुए मरीज को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज लगाना है। इसका एक वीडियो मरीज के परिजनों द्वारा जारी किया गया है।
स्टाफ मरीज के कमरे में भागे
मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के स्टाफ ने उनके मरीज को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी एक वीडियो भी जारी की है। इसमें वे अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगा रहे हैं। इसका विरोध करने पर अस्पताल का स्टाफ तेजी से मरीज के कमरे से भागता दिखाई दिया। हंगामा बढ़ जाने पर पुलिस को सूचित किया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए माहौल को शांत किया।