Saturday, April 19, 2025
HomeLatestPunjab Budget 2023 में वित्त मंत्री ने कैंसर मरीजों...

Punjab Budget 2023 में वित्त मंत्री ने कैंसर मरीजों के लिए की ये अहम घोषणा

चंडीगढ़ (TES): पंजाब विधानसभा में आज (10 मार्च को) वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा साल 2023 का बजट पेश किया गया। इस दौरान मंत्री जी ने शिक्षा, किसान, आम जनता आदि के हित से जु़ड़ा बजट पेश किया। वहीं उन्होंने राज्य के कैंसर मरीजों के लिए भी अहम घोषणा की। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

कैंसर मरीजों के लिए किया ये ऐलान

विधानसभा के बजट दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर के कारण राज्य की कई जिंदगियां और परिवार तबाह हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें याद है एक ट्रेन जो पंजाबियों को बीकानेर के कैंसर अस्पताल तक पहुंचाती थी, उसे ‘कैंसर एक्सप्रेस’ का नाम मिल गया था। ऐसे में मंत्री ने कैंसर मरीजों के ख्याल करते हुए बजट में उनके हित की बात कही। उन्होंने कहा कि आप सरकार पंजाब में मौजूदा कैंसर उपचार के बुनियादी ढांचे को सहयोग देगी। पूरे राज्य में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच एक मिशन के तौर पर होगी। इसके पीछे का उद्देश्य इस भयंकर बीमारी के शुरूआती चरण को ही पकड़ कर इलाज करना है।

पेट स्कैन और स्पेक्ट सिटी मशीन के लिए तय किए 17 करोड़ रुपए

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने होमी भाभा कैंसर सेंटर के लिए पेट स्कैन और स्पेक्ट सिटी मशीन की खरीद के लिए 17 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। इसके अलावा 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं को जारी करने के लिए 61 करोड़ रुपए की व्यवस्था का प्रस्ताव पेश किया।

 

 

spot_img