Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestह्यूंदै कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर ऑरा...

ह्यूंदै कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर ऑरा को किया पेश, जानें कार से जुड़ा सबकुछ

नई दिल्ली (TES): भारतीय मशहूर ह्यूंदै कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर ऑरा को पेश किया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में नई सेडान की खूबियों के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही इसकी कीमत से जुड़ी बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा के बारे में सब कुछ…

ऐसा है लुक

कार को नया लुक और डिजाइन दिया गया है। इसमें आपको ब्लैक पेंट फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन वाले बम्पर और नए एलईडी डीआरएल मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, दरवाजे के हैंडल पर क्रोम फिनिश, रियर क्रोम गार्निश, 1 रियर विंग स्पॉइलर मिलेगा। हालांकि ऑरा कार का साइज पहली की तरह है। इसकी लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1680 एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम है। इसके अलावा कार के व्हीलबेस की लंबाई भी 2450 एमएम रखी गई है। आप इस कार को पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट (न्यू), टील ब्लू, फेयरी रेड कुल 6 सिंगल-टोन रंगों में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कार में दिए लोगो और नाम को क्रोम फिनिश की जगह एल्यूमिनियम फिनिश दी गई है।

मिलेंगे ये फीचर्स

इस शानदार कार में वायरलेस चॉर्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें फास्ट यूएसबी टाइप सी चार्जर की भी सुविधा दी गई है। इस कार में 8.89 सेमी की नई एमआईडी मिलेगी। इसके अलावा आपको ऑरा कार में फुटवैल लाइटिंग, 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल आउटसाइड मिरर्स आदि फीचर्स मिलेंगे।

सुरक्षा का रखा गया ध्यान

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई ऑरा में स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग के ऑप्शन दिए है। इसके अलावा 6 एयरबैग का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं इसमें कुल 30 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इनमें टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, बर्गलर अलॉर्म, ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, मिलेंगे।

ऐसा है इंजन

कंपनी ने ऑरा में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने की भी बात की है। इसके अलावा नई ऑरा में 1.2 लीटर का पेट्रोल/सीएनजी का 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ कार 83 पीएस और 113.8 न्यूटन मीटर तक चल सकती है। इसके अलावा सीएनजी के साथ कार 69 पीएस और 95.2 न्यूटन मीटर तक चला जा सकती है।

इतनी कीमत करनी पड़ेगी खर्च

जानकारी के लिए बता दें, कि इस कार के मार्केट में कुल 4 वैरिएंट है। इसमें आपको ई, एस, एसएक्स और एसएक्स ऑप्शनल मिलेंगे। बात बेस वैरिएंट ई की करें तो 1.2 पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरुम कीमत 6.29 लाख रुपए है. इसके टॉप वैरिएंट एसएक्स ऑप्शनल 1.2 पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरुम कीमत 8.57 लाख रुपए बताई गई है। 1.2 पेट्रोल एएमटी की एक्स शोरुम कीमत 8.72 लाख रुपए तय की गई है। इसके अलावा 1.2 पेट्रोल/सीएनजी मैनुअल की एक्स शोरुम कीमत 8.10 लाख रुपए और 8.87 लाख रुपए है। ऐसे में आपको इसे खरीदने के लिए 9 लाख के करीब रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

इन कारों को देगी टक्कर

ह्यूंदै की ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार इंडियन मार्केट में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और होंडा अमेज जैसी कारों को टक्कर देगी। बता दें, इस समय इस सेगमेंट की सबसे अधिक कारें मारुति डिजायर बिक रही है। इसके बाद इस लिस्ट में ऑरा, टाटा टिगोर और फिर होंडा अमेज आती है।

 

spot_img