Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestशातिर चोर 1 मिनट में इस जिले का बैंक...

शातिर चोर 1 मिनट में इस जिले का बैंक लूटकर हुए फरार

बठिंडा (TES): शहर से एक बड़ी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नामदेव रोड पर शाम के समय बैंक से 1.42 लाख रुपए चोरी हो गए। मामला बंधन बैंक का कहा जा रहा है, जहां चोरों ने चोरी की घटना को 1 मिनट में अंजाम दिया।

साथी बैंक के बाहर बाइक में था खड़ा

चोर का साथी बैंक के बाहर मोटरसाइकिल के पास खड़ा था। एक चोर बैंक लूट कर बाहर आया फिर बैग लेकर दोनों फरार हो गए। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस बैंक में पहुंची, जिसके नेतृत्व SP अजय गांधी कर रहे थे।

बैंक से महिलाओं को मिलता लोन

बंधक बैंक पर सैल्फ ग्रुप बनाकर महिलाओं को काम करने के लिए लोन दिया जाता है। बीती शाम 4.30 के करीब बैंक के आसपास महिलाओं की भीड़ जमा थी। बैंक के सभी कर्मचारी व अधिकारी अपना-अपना काम कर रहे थे। ऐसे में अज्ञात व्यक्ति मुंह पर रुमाल बांधकर बैंक के अंदर घुसा। वह कैश काउंटर वाले कमरे में गया। फिर मौका पाते ही उसने पैसे बैग में डालें और बैंक से बाहर आकर बाइक पर अपने साथी के साथ फरार हो गया। हालांकि बैंक के कर्मचारियों ने बाहर उसका पीछा किया। मगर इतने में चोर भागने में सफल हो गए।

सी.सी.टी.वी. में कैद हुई सारी घटना

सारी घटना बैंक पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का सारा जायजा लिया। वहीं पूछताछ में पता चला कि बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है। ऐसे में पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

spot_img