Sunday, July 27, 2025
HomeLatestश्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलने पहुंचे...

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलने पहुंचे अमृतपाल, मीटिंग में इन मुद्दों पर की बात

पंजाब (TES): वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह आज अमृतसर के पावन स्थल श्री दरबार साहिब पहुंचे। उन्होंने वहां माथा टेका और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी मिले। बताया जा रहा दोनों ने एक बंद कमरे में बैठक की। इस दौरान जांच कमेटी से संबंधित कोई बात नहीं हुई।

इस मुद्दों पर हुई चर्चा

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह ने पंजाब के मौजूदा हालातों के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब की युवा पीढ़ि के बारे में बात की। इसपर अमृतपाल ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए उन्हें कहा जाए। बता दें, ये दोनों की पहली मुलाकात थी, जिसे अमृतपाल ने फारमल ही बताया।

किसी अन्य नहीं एजेंसियों से खतरा

अपने जान खतरे में होने की बात पर अमृतपाल सिंह बोले कि जब किसी की मौत आई हो तो उसे जाना ही पड़ेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि जो एजेंसिया जान को खतरा होने के बारे में कह रही है। असल में उन्हीं से उन्हें खतरा है।

 

spot_img