Friday, April 25, 2025
HomeLatestबड़ी खबर: शिवसेना के प्रधान को विदेश नंबर से...

बड़ी खबर: शिवसेना के प्रधान को विदेश नंबर से मिली जान से मारने की धमकी

पटियाला (TES): बीते दिन शिव सेना बाल ठाकरे के पदाधिकारी के समर्थकों और सिख जत्थेबंदियों के बीच टकरार हुआ। इस दौरान वे अमृतपाल का पुतला फूंकना चाहते थे। इन्हें रोकने के लिए सिख जत्थेबंदियों ने उनका विरोध किया। ऐसे में अमृतसर जिला का माहौल तनाव से भर गया है। ऐसे में ही आज शिव सेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

विदेशी फोन नंबर से मिल रही धमकियां

बताया जा रहा है कि उन्हें बीते कई समय से विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि आज भी उनके मोबाइल नंबर 9316303473 पर विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉन्फ्रैंस कॉल से सुबह 11: 14, 11:23 और 11:36 बजे कॉल आई।

कॉलर खालिस्तानी आतंकवादियों ने दी धमकियां

खबरों की मानें तो उन्हें कॉलर खालिस्तानी आतंकवादियों से धमकियां मिली है। धमकी देते हुए कॉलर ने उन्हें कहा कि जैसे सुधीर सुरी, इंदिरा गांधी, जनरल वैधय, बेअंत सिंह आदि ने खालिस्तान और आतंकवाद का विरोध किया था। ऐसे में उन्हें मार दिया गया था। ठीक इसी तरह हरीश सिंगला और उनके परिवार को गनमैनौ समेत बम से उड़ा दिया जाएगा।

कॉलर ने धमकी देते कहीं ये बात

कॉलर ने हरीश सिंगला को धमकी देते कहा कि अब तेरी बारी है, तू नहीं बच सकता। इसकी जानकारी व लिखित शिकायत थाना कोतवाली, SSP पटियाला, IG पटियाला, DGP पंजाब और सीएम पंजाब को की है।

spot_img