Monday, July 7, 2025
HomeLatestHonda ने कुछ बदलावों के साथ लॉन्च की फेसलिफ्ट...

Honda ने कुछ बदलावों के साथ लॉन्च की फेसलिफ्ट सिटी, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली (TES): जापानी कार कंपनी होंडा मोर्टस ने भारतीय बाजार में नई सिटी को पेश किया है। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव हुए हैं। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको सिटी के फेसलिफ्ट वर्जन के फीचर्स, कीमत आदि से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं…

होंडा मोटर्स कंपनी ने लॉन्च की नई सिटी

होंडा मोटर्स कंपनी ने देश में मिड साइज सेडान कार सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है। इस कार के मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं। ऐसे में कार पहले से अधिक बढ़िया हो गई है। ये अन्य कंपनियों की सेडान कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

ये हुए बदलाव

कंपनी ने कार के फ्रंट और रियर बंपर में बदलाव किए हैं। कार के फ्रंट में स्पोर्टी डायमंड चेकरेड ग्रिल और पीछे स्पोर्टी कार्बन रैप्ड डिफ्यूजर लगाए हैं। इससे कार को एक स्पोर्टी लुक मिलेगा। साथ ही कार में इनलाइन शेल वाले एलईडी हैडलैंप, जेड शेप की थ्री डी रैप अराउंड एलईडी टेल लैंप, ऑटो फोल्ड मिरर के साथ टर्न इंडीकेटर दिए गए है। इतना ही नहीं 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी इसमें शामिल है। कार के इंटीरियर में भी सॉफ्ट टच का इस्तेमाल हुआ है। एसी वेंट्स पर सेटिन मेटैलिक सराउंड फिनिशिंग दी है। फ्रंट डोर हैंडल और फ्रंट डोर पॉकेट्स में एंबिएंट लाइट्स लगे हैं। इसके साथ ही फ्रंट फुटवैल में भी एंबिएंट लाइट की सुविधा दी है।

ऐसे हैं फीचर्स

कंपनी ने कार में क्रूज कंट्रोल का फीचर सभी वैरिएंट्स में दिया है। इसमें ग्राहक को 17.7 सेमी का फुल एचडी कलर्ड टीएफटी मीटर मिलेगा। इसमें आपको ड्राइवर इंफोरमेशन इंटरफेस भी मिलेगा। साथ ही वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। 4.2 इंच की एमआईडी भी ड्राइवर के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा रियर व्यू कैमरा, अमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

इतना दमदार है इंजन

कंपनी ने 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देने का दावा किया है। बता दें, इंजन बीएस-6 के दूसरे चरण में अपग्रेड हुआ है। इस इंजन से कार को 160 पीएस की पावर मिलेगी। वहीं कंपनी का कहना है कि इस इंजन के साथ नई सिटी 1 लीटर में 18 किमी का सफर तय कर पाएगी। इसके अलावा कार को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ पेश किया है। इससे लगभग 26 किमी प्रति लीटर का एवरेज मिलता है। मगर कंपनी ने नई सिटी में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया है।

इतनी है कीमत़़

कंपनी ने इसे एस, वी, वीएक्स और जेड एक्स 4 वैरिएंट में पेश किया है। ये वैरिएंट ग्राहक को सामान्य इंजन के साथ मिलेंगे। वहीं ई:एचईवी में वी और जेड एक्स वैरिएंट मिलेंगे। कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत एसवी मैनुअल वैरिएंट के साथ 11.49 लाख रुपए से शुरू की गई है। इसके बाद वी एमटी वैरिएंट12.37 लाख रुपए में पड़ेगी। ऑटोमैटिक वी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 13.62 लाख रुपए है। वीएक्स मैनुअल की कीमत 13.49 लाख रुपए है, सीवीटी की 14.74 लाख रुपए में पड़ेगी, जेड एक्स मैनुअल 14.72 लाख रुपए की पड़ेगी। वहीं सीवीटी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 15.97 लाख रुपए है। ई:एचईवी के वी वैरिएंट को ई-सीवीटी के साथ दिया है। इसकी कीमत 18.89 लाख रुपए और जेडएक्स वैरिएंट ई-सीवीटी की एक्स शोरुम कीमत 20.39 लाख रुपए कंपनी ने रखी है।

spot_img