Sunday, July 27, 2025
HomeLatestअमृतपाल की मर्सिडीज इस राज्य के BJP समर्थक के...

अमृतपाल की मर्सिडीज इस राज्य के BJP समर्थक के नाम रजिस्टर्ड, परिवार बोला…

पंजाब (TES): खुद को वारिस पंजाब दे कहने वाले अमृतपाल सिंह इन दिनों मीडिया में छाए हुए हैं। वहीं उनके द्वारा अजनाला पुलिस थाने में किया काम काफी निंदनीय था। ऐसे में उसी कांड से जुड़ी उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

तस्वीर में अमृतपाल सिंह मर्सिडीज कार में घूमते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात है कि उस कार पर पंजाब नहीं बल्कि हरियाणा का नंबर HR72E1818 लिखा है। बताया जा रहा है कि ये कार हरियाणा के एक कारोबारी व भाजपा समर्थक की है। ऐसे में वो कार उनके नाम पर रजिस्टर्ड है।

मर्सिडीज में अमृतपाल की तस्वीर हो रही वायरल

कार में बैठे अमृतपाल की तस्वीर वायरल हो रही है। ऐसे में उसपर हरियाणा का नंबर होने पर हर किसी के मन में अलग-अलग बातें आ रही है। कोई अमृतपाल को केंद्र की एजेंसियों का एजेंट बता रहा तो कोई उसे ISI का एजेंट कह रहा।

अमृतपाल ने कहीं ये बात

वहीं कार को लेकर जब जत्थेदार अमृतपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उन्हें संगत ने दी। वहीं अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह ने कार से जुड़ी सारी जानकारी दी है।

इस व्यक्ति के नाम पर कार रजिस्टर्ड

बताया जा रहा है कि ये कार हरियाणा के एक कारोबारी प्रेम नाथ मिहानी की है। उन्हीं के नाम पर कार रजिस्टर्ड है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम नाथ एक कारोबारी होने के साथ भीजेपी के समर्थक भी हैं। कार की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पर तो सब ने ध्यान दिया। मगर कार के नीचे हरियाणा की ओर से जारी की गई NOC को नहीं देखा। बता दें, ट्रांसफर के लिए कार की NOC 17 जनवरी 2023 को जारी हुई थी।

इस व्यक्ति ने खरीदी कार

अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये कार न तो अमृतपाल की है और न ही ये किसी संस्था के नाम पर है। इस कार को भूरा गांव के निवासी रणधीर सिंह धीरा ने खरीदा था जो विदेश में रहते हैं। उनका कहना है कि ये कार रणधीर सिंह ने खरीदकर उन्हें चलाने को दी है। आगे उन्होंने कहा कि वे इस कार को अपने भाई के नाम पर करना चाहते थे। मगर किसी कारण कार उनके भाई के नाम पर ट्रांसफर नहीं करवा सके।

 

 

spot_img