

पंजाब (TES): श्री गोइंदवाल साहिब जेल कांड के बाद राज्य का माहौल काफी गरमाया हुआ है। वहीं इसके बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने एक और पोस्ट फेसबुक पर डाली है। उसकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पोस्ट लिख कहीं ये बात
जहां पहले जग्गू ने पोस्ट शेयर करके हत्या का बदला लेने की धनकी दी थी। वहीं अब उसने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर आरोप लगाए हैं। उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि, सारी दुनिया जानती है कि मुखबिर (Informer) आखिर है कौन? सुबह वारदात करते हो, शाम को तुम्हारी आदमी पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं… 100 आदमी आपने दिल्ली पुलिस से गिरफ्तार करवा दिए। हमारे आदमी 4-4 साल फरारी काट के पकड़े जाते हैं। मनप्रीत तूफान भी हमारा ही भाई था। उसकी मौत पर हमें दुख है। इतना ही नहीं सुबह कोई वारदात की और शाम को पकड़ा जाना।
आगे जग्गू ने लिखा कि, हर व्यक्ति, पुलिस और गैंगस्टर जानता है कि मुखबिर कौन है? मुखबिर तुम हो और हमेशा रहोगे। मनू और रूपा भी हमारे भाई थे और हमेशा रहेंगे। वे किसी और से नहीं हो पाएंगे। मनू करीब 8 साल जेल में रहा। वह इतना बच्चा नहीं था कि मैं बुलाता और वह तुरंत आ जाता। मैं कहीं जेल होता तो रूपा को नुकसान हो सकता था। तुम चाहे अमेरिका में या कनाडा में ये सियासती खेल खेलों। मगर असल में तुम्हारे पास कुछ भी नहीं है…।
आगे जग्गू ने लिखा कि मनदीप तूफान की हत्या में बेहद दुख हुआ, जिसने भी ऐसा किया उससे जल्द ही बदला लिया जाएगा। हमारे भाई को मारने की साजिश जिसने भी सची है, चाहे वो अपना हो या कोई गैर… हम किसी का खौफ नहीं, वह कोई भी हो, हम किसी से नहीं डरते हैं… हम अपने भाई की हत्या का बदला लेकर ही रहेंगे।
साल 2020 में तेरे भाई की हत्या हुई, तुमने अभी तक इसका बदला नहीं लिया। नाजायज गिनती के मर्डर करके तू खुद को बदमाश कहता है। तेरे सेचमका, बेअंत व लक्की भी मारे नहीं गए। ऐसे में ये झूठी जिम्मेदारियां लेकर तू पागल हो गया है। 10 रुपए का सामना लेकर तू विदेश के कमरे में बैठा रहता है। बाहर निकलाकर, तुझे कौन सा अमेरिका की पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
गायक सिद्दू मूसेवाला के मर्डर के पैसे लेने के लिए मन्नू और रूपा को भेजा को वहां पुलिस आ गई। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे में दोनों के चेहरे आ गए। बात तूफान और मोहने की करें तो वे भी हमारे ही भाई थे। सोते हुए व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की तुम्हारी आदत बन गई है। तुम्हें हमने ही बदमाश बनाया और तू हमारे ही सिर पर राख डाल रहा है।