Thursday, July 24, 2025
HomeLatestआज से शुरू CBSE 10वीं के Exam, विद्यार्थी रखें...

आज से शुरू CBSE 10वीं के Exam, विद्यार्थी रखें इन बातों का खास ध्यान

लुधियाना (TES): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के10वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज (27 फरवरी) से शुरू हो गए है। भले ही स्टूडैंट कई महीनों से पेपरों की तैयारी कर रहे हैं। मगर फिर भी परीक्षा दौरान वे कुछ गलतियां कर बैठते हैं। इसकी वजह से इसके नंबर कट जाते हैं। इससे बचने के लिए आज आपको कुछ विशेषज्ञ अध्यापकों की खास हिदायतें देते हैं। इनकी मदद से आप अपना पेपर अच्छे से करने के साथ अंक कटने की परेशानी से बचे रहेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

. सभी स्टूडैंट्स स्कूल ड्रैस में आए।
. पेपर का समय सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक रहेगा।
. इसके लिए सभी बच्चों को सुबह 10 बजे सेंटर में पहुंचना होगा।
. सभी स्टूडैंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट मिलेंगे।
. इस दौरान वे सिर्फ प्रश्न पत्र पढ़ेंगे पेपर लिखने की उन्हें अनुमति नहीं है।
. बच्चे अपने पास एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र जरूर रखें।
. एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी पास जरूर रखें।
. सैंटर में किसी को भी इलैक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नही मिलेगी।
. सभी बच्चे एडमिट कार्ड पर दिए सभी दिशानिर्देश जरूर पढ़े और उनका पालन करें।
. डायबिटीज या किसी बीमारी से पीड़ित बच्चा साथ में पानी व नाश्ता ले जा सकते हैं।
. सैंटल में पैंसिल बॉक्स व पैंसिल पाऊच ले जाने की अनुमति है।

व्याकरण की गलती पर कटेंगे नंबर

विशेषज्ञों अध्यापकों का कहना है कि अक्सर स्टूडैंट जल्बाजी में पेपर लिखने हैं। ऐसे में वे व्याकरण व स्पैलिंग में गलती कर देेते हैं। मगर ऐसा करने पर उनके नंबर कटेंगे। ऐसे में वे ध्यान से ही पेपर लिखे।

ओवरराइट न करें

विशेषज्ञों का कहना है कि स्टूडैंट्स पेपर में ओवरराइट ना करें। इसके अलावा किसी शब्द को काटकर दोबारा ना लिखें। अपने उत्तर को अच्छे से सोच-समझकर ही लिखे। वर्ना एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा उत्तर पत्रिका साफ-सुथरी दिखेगी। ऐसे में स्टूडैंट को अच्छे नंबर मिलेंगे।

पेपर पूरा हो जाने के बाद एक बार फिर करें रिवीजन

अक्सर बच्चे अंत समय तक पेपर ही करते रहते हैं या कुछ इसे खत्म कर आराम से बैठ जाते हैं। इसके अलावा कुछ स्टूडैंट पेपर जल्दी खत्म कर उसे सबमिट कर चले जाते हैं। मगर ऐसे में हो सकता है कि कुछ प्रश्न छूट जाए। इसके लिए सारा पेपर समय से कुछ देर पहले ही खत्म करें। फिर अंत में एक बार दोबारा रिवीजन करें। इसतरह बच्चे को कोई गलती लगने पर वे उसे ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई प्रश्न छूट गया हो तो वे लिख सकते हैं।

spot_img