Saturday, February 8, 2025
HomeCity Newsजालंधर में बेअदबी, पावन गुटका साहिब के अंग खंडित...

जालंधर में बेअदबी, पावन गुटका साहिब के अंग खंडित करते युवक की धुनाई

जालंधर (TES): Sacrilege in Jalandhar जालंधर में भी बेअदबी का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को पकड़ लिया गया है। मामला रामा मंडी इलाक़े का है जहाँ पर एक युवक श्री गुटका साहिब के पावन अंगों को खंडित कर रहा था कि लोगों ने उसे मौक़े पर पकड़ लिया।

इस दौरान युवक को बाँध कर उसकी धुनाई भी की गई। मामले को लेकर पुलिस मौक़े पर पहुँच गई है तथा जाँच की जा रही है। लोगों का कहना है कि उक्त युवक सरेआम गुटका साहिब की बेअदबी कर रहा था जिसे इलाक़े के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा है।

spot_img