Thursday, December 26, 2024
HomeLatestपंजाब में कैसे लीक हो गया पेपर, बड़ा सवाल

पंजाब में कैसे लीक हो गया पेपर, बड़ा सवाल

जालंधर (TES): पंजाब और शिक्षा बोर्ड का शुक्रवार को बाहर मीका व एग्ज़ाम था लेकिन ये एग्ज़ाम शुरू होने से ठीक 1 घंटा पहले एग्ज़ाम को स्थगित कर दिया गया। पंजाब में यह शायद अपनी तरह का पहला मामला होगा जब एग्ज़ाम शुरू होने से पहले इसे स्थगित किया गया हो।

दिन भर इस बात को लेकर चर्चा रही कि आख़िर क्यों एग्ज़ाम स्थगित करना पड़ा ? देर शाम राज्य के शिक्षा मंत्री की तरफ़ से एक व्यक्तव्य आया जिसमें कहा गया कि पेपर लीक होने के कारण यह एग्ज़ाम रद्द किया गया है।

अब ऐसे में बड़ा सवाल कि आख़िर पंजाब में यूपी बिहार जैसे पेपर लीक के मामले क्यों पैदा हो रहा है? वैसे अब तक हम लोगों ने अक्सर अन्य राज्यों में एग्ज़ाम से पहले पेपर लीक होने के मामले सुने होंगे लेकिन पंजाब में ऐसा कम ही सुनने को मिला है। लेकिन जिस तरह से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का बार्नी का पेपर लीक हो गया उसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि एग्ज़ाम बैंक से क़रीब 1 घंटा पहले तक पेपर से सम्बंधित पैकेट जारी होता है। उसके बाद एग्ज़ाम शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही पैकेट को खोला जाता है। जिसमें संबंधित एग्ज़ाम के पेपर होते हैं।

लेकिन कहा जा रहा है कि पंजाब में आज जब दोपहर 2 बजे एग्ज़ाम शुरू होना था तो उससे पहले ही पेपर लीक हो गया। बड़ा सवाल है कि वे पर किसने लीक किया और यह कैसे लीक हुआ और सबसे बड़ी बात कि पेपर लीक होने की ख़बर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को एक घंटा पहले ही क्यों लगी हैं? कई तरह के सवाल हैं जिनका जवाब आने वाले दिनों में शायद सामने आएगा और शायद जांच के बाद।

spot_img