

बठिंडा (TES): इस समय पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब से संबंधित एक विधायक की उसी के ड्राइवर ने पिटाई कर दी। मामला बठिंडा के आसपास का बताया जा रहा है।
ये था पूरा मामला
दरअसल, विधायक अपने ड्राइवर को रोटी खाने के लिए आनाकानी कर रहा था। इसपर ड्राइवर को बेहद गुस्सा आया। फिर गुस्से में आए ड्राइवर ने विधायक की जमकर पिटाई की। उसके बाद ड्राइवर वहां रुका नहीं बल्कि बस में सफर करके चला गया।
https://twitter.com/ParambansRomana/status/1628691379546361856?cxt=HHwWgMDQ6caLo5otAAAA
सुरक्षा कर्मचारियों ने भी गाड़ी चलाने से किया
विधायक की गाड़ी छोड़कर ड्राइवर तो वहां से चला गया। इसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से गाड़ी चलाने को कहा। मगर सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी चलाने से तुरंत मना कर दिया। इसके बाद विधायक ने खुद गाड़ी चलाई और वापस गए।
शिरोमणी अकाली दल के लीडर ने किया दावा
बता दें, इस सारी घटना का दावा शिरोमणी अकाली दल के लीडर परम बंस सिंह बंटी रोमाना ने किया है। बताया जा रहा है कि ये सारी घटना रोहतक जिले के आसपास हुई है।
उन्होंने ट्वीट करके लिखा, इतीदा ए इश्क है रोटी है क्या, आगे आगे देख होता है क्या। उन्होंने आगे ट्वीट में दावा करते लिखा कि ये घटना कहीं और की नहीं बल्कि पंजाब के बठिंडा के विधायक की है।
एक अख़बार में प्रकाशित खबर