Wednesday, March 12, 2025
HomeLatestजालंधर में कबड्डी टूर्नामेंट दौरान खिलाड़ी की मौत, मचा...

जालंधर में कबड्डी टूर्नामेंट दौरान खिलाड़ी की मौत, मचा हड़कम्प

जालंधर (TES): Kabaddi Player dies during tournament in Jalandhar पंजाब के खेल जगत को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार कबड्डी टूर्नामेंट दौरान गुरदासपुर के कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है। जिससे पूरे राज्य और खेल कबड्डी जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार जालंधर के लोहियां इलाके में आते गांव जक्कोपुर कलां में शहीद ऊधम सिंह स्पोर्टस व वेलफेयर क्लब में करवाए जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट दौरान कबड्डी खिलाड़ी अमर निवासी घस्सपुर (गुरदासपुर) की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कबड्डी खिलाड़ी के अचानक चोट लगने के उपरान्त उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस दौरान ‘कबड्डी कप’ करवा रहे गांव जक्कोपुर कलां के प्रबंधकों टूर्नामेंट रद्द करने की घोषणा की है।

spot_img