Monday, February 3, 2025
HomeLatestOkaya ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक...

Okaya ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (TES): Okaya EV ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F2F भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत काफी कम रखी है ताकि ये हर किसी के बजट में आसानी से आ सके। कंपनी का कहना है कि एक से दूसरे शहर पर जाने के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है। ऐसे में अगर आप भी ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आप इस शानदार स्कूटर को अपने घर लेकर आ सकते हैं। चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F2F के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

ओकाया कंपनी ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी ने भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत कम रखने की कोशिश की है। वहीं इसकी रेंज की बात करें तो वो आपको 70-80 किमी मिलेगी।

बैटरी और मोटर

बता दें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F2F में वाटरप्रूफ बीएलडीसी हब मोटर लगी है। इसमें करीब 800 वॉट की पावर और लीथियम ऑयन एलएफपी 2.2KWH की बैटरी मिलेगी। बता दें, इस स्कूटर की स्पीड 55 किमी प्रति घंटा बताई गई है, जिसकी 70 से 80 किमी की रेंज दी गई है। वहीं इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 4-5 घंटे लगेंगे।

ये मिलेगी खूबियां

बात इस शानदार स्कूटर की खूबियों की करें तो इसमें 10 इंच के ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। इसके अलावा इस स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक शॉक अर्ब्जावर, डिजिटल डिस्प्ले, राइडिंग के लिए ईको, सिटी, स्पोर्ट्स मोड आदि फीचर्स मिलेंगे।

वहीं इसमें कंपनी ने 6 मैट ग्रीन, मेटैलिक ब्लैक, मेटैलिक सिल्वर, मेटैलिक वाइट, मेटैलिक ग्रे, मेटैलिक क्यान रंगों के ऑप्शन दिए है। ऐसे में आप अपना पसंद का रंग ले सकते हैं।

इतने रुपए पड़ेंगे चुकाने

बात इस शानादर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की करें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत 83,999 रुपये रखी है। वहीं कंपनी इसकी बैटरी पर 2 साल की वारंटी देगी। बता दें, एक से दूसरी जगह पर जाने के लिए इस स्कूटर को बेस्ट माना गया है।

spot_img