

मुंबई (TES): बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के गानों का तो हर कोई कायल है। ऐसे में वे जहां भी शो करने जाते हैं, वहां दर्शकों की भीड़ उमड़कर आती है। मगर सिंगर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक शो दौरान सोनू निगम और उनके दोस्त रब्बानी मुस्तफा खान पर किसी ने हमला किया है।
मुंबई के इलाके में था शो
बता दें, शो मुंबई के चेंबूर इलाके में हो रहा था। इस दौरान किसी ने सिंगर व उनके दोस्त के साथ आकर धक्का-मुक्की की। इसमें सिंगर के दोस्त को काफी चोटें भी आई है। ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। सिंगर सोनू भी दोस्त के साथ अस्पताल गए और उन्होंने इस हमले से जुड़ा बयान पुलिस को दिया।
जानें पूरा मामला
बीते 4 दिनों से मुंबई में स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश फाटेरपेकर की ओर से ‘चेंबूर फेस्टिवल’ चलाया जा रहा था। कल (20 फरवरी) को शो का आखिरी दिन था। उस दौरान सिंगर सोनू निगम स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दे थे कि अचानक से विधायक के बेटे ने सिंगर से स्टेज पर ही बदतमीजी करनी शुरु कर दी।
अपनी परफॉर्मेंस के बाद सिंगर स्टेज से जब नीचे उतर रहे थे तो विधायक के बेटे स्वप्निल फटेरपेकर ने उनके साथ जबरदस्ती फोटो क्लिक करने की कोशिश की। इस दौरान सिंगर के बॉडीगार्ड ने उन्हें ढंग से सेल्फी लेने की बात कही। इतने में ही विधायक के बेटे ने गुस्से में आकर सिंगर के बॉडीगार्ड हरी को धक्का मारा। उसके बाद उसने सिंगर सोनू को भी धक्का मार दिया। तभी बॉडीगार्ड ने सिंगर का हाथ पकड़कर उन्हें गिरने से बचा लिया। इतना होने पर भी विधायक का बेटा रुका नहीं। उसने सोनू निगम के दोस्त को भी धक्का मारा, जिन्हें काफी चोटें लग गई। वहीं उसने सिंगर की महिला मैनेजर से भी बदतमीजी की।
सोनू निगम का घटना पर ऐसा रहा रिएक्शन
ऐसी घटना होने के बाद सोनू निगम ने मीडिया से बात की। सिंगर ने कहा कि उन्होंने इस हमले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि कॉन्सर्ट के बाद वे स्टेज से नीचे उतर रहे थे कि अचानक से एक आदमी उन्हें सेल्फी लेने के लिए पकड़ लिया। उसने पहले सिंगर के बॉडीकार्ड और उनके दोस्त रब्बानी को धक्का दिया वे उन्हें बचाने के लिए आए थे। इस दौरान रब्बानी को अधिक चोटें आई। वहीं सिंगर भी सीढ़ियों से गिर गए थे। सोनू निगम ने कहा कि उन्होंने इस हमले के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है ताकि लोग जबरदस्ती से फोटो क्लिक करवाने और इसतरह हाथापाई करने के बारे में थोड़ा सोचें।
After the concert, I was coming down from stage when a man Swapnil Prakash Phaterpekar held me. Then he pushed Hari & Rabbani who came to save me. Then I fell on steps. I filed a complaint so that people should think about forcefully taking selfies & causing scuffle: Sonu Nigam https://t.co/RVFONXeQ79 pic.twitter.com/JxtfCVIaQj
— ANI (@ANI) February 20, 2023
सिंगर की हालत ठीक है
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिंगर सोनू पूरी तरह से ठीक है। मगर जोरधार धक्का लगने से सिंगर थोड़ी देर के लिए वहीं बैठ गए थे। मगर उनके दोस्त को कई चोटें लगी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। वहीं इसपर मुंबई पुलिस के डीसीपी हेमराज राजपूत ने बताया कि सिंगर की शिकायत करने के बाद उन्होंने विधायक के बेटे के खिलाफ IPC की धारा 341, 337, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वे इसपर एक्शन लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।