Sunday, February 23, 2025
HomeLatestवैष्‍णो माता के भक्तों के लिए खुशखबरी, भवन तक...

वैष्‍णो माता के भक्तों के लिए खुशखबरी, भवन तक पहुंचने के लिए अब नहीं पड़ेगा घंटों चलना

जम्मू (TES): देशभर में माता वैष्णों देवी के लाखों भक्त हैं। वहीं माता के भक्त उनके दर्शन करने भी जाते रहते हैं। मगर दरबार तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ती है। इस दौरान युवा तो आसानी से चढ़ जाते हैं। मगर बुजुर्ग, बीमार व चलने में परेशानी आने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मगर अब माता के भक्तों के लिए एक खुशखबरी आई है।

पैदल यात्रा करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

बता दें सरकार ने करीब 250 करोड़ लागत लाकर माता वैष्णों देवी के भवन तक रोप वे परियोजना की प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है। ऐसे में माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु चंद मिनटों में भवन तक पहुंच जाएगा।

पैदल न चलने पर भक्त लेते थे इन चीजों का सहारा

जानकारी के लिए बता दें कि पहले भक्त पैदल चलने की जगह पर पिट्ठू या खच्चर का इस्तेमाल करते थे। इसके लिए उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ती थी। ऐसे में ये हर किसी की पहुंच में नहीं आता है। इसके अलावा दरबार तक पहुंचने के लिए करीब 12 किमी की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। ऐसे में 12-12 किमी आने -जाने में ही 1 दिन गुजर जाता है। मगर अब इस रोप वे के लगने से भक्त कितने घंटों की दूरी को कुछ मिनटों में ही तय कर सकते हैं।

रोप वे में गोंडोला केबल कार सिस्टम

बता दें, ये परियोजना करीब 3 साल में पूरी हो जाएगी। इसके बाद ये कटरा में स्थित बेस कैंप ताराकोट से शुरु होकर मंदिर के करीब सांझी छत तक पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इस रोप वे में गोंडोला केबल कार सिस्टम लगेगा। इसमें बैठकर आप 5-6 घंटे की यात्रा 6 मिनट में कर पाएंगे।

2 साल पहले यहां हुआ रोप वे की शुरुआत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते 2 साल पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में त्रिकुट पर्वत से भैरों मंदिर तक एक रोप वे की शुरूआत हुई थी। देश के पीएम मोदी जी ने साल 2018 में ताराकोट से मंदिर तक पहुंचने के लिए एक अन्य मध्यमार्ग का भी उद्घाटन किया था। वहीं इस रोप वे के जरिए समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके अलावा खच्चर से फैलने वाली गंदगी से भी बचाव होगा।

 

spot_img