Sunday, July 27, 2025
HomeLatestJalandhar News: भूख हड़ताल पर बैठे लतीफपुरा के निवासियों...

Jalandhar News: भूख हड़ताल पर बैठे लतीफपुरा के निवासियों ने लिया ये फैसला

जालंधर (TES): लतीफपुरा का मामला अब मानो सरकार के लिए किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है। बता दें, लतीफपुरा के निवासी आज अपने घर वापस पाने के लिए सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनका कहना है सरकार द्वारा दिए जाने फ्लैट एकदम खराब है।

सभी फ्लैट गंदे और काफी छोटे हैं। ऐसे में उसमें उनका परिवार ठीक से नहीं रह पाएगा। ऐसे में लोगों ने सरकार से यहां रहने की जगह पर लतीफपुरा में ही रहने को कहा है। उनका कहना है कि वे लतीफपुरा में ही अपने घऱ दोबारा बसाएंगे।

बता दें, सरकार ने इस मसले को सुलझाने के लिए लतीफपुरा के निवासियों को कालिया कॉलोनी और अमरदास नगर की कॉलोनी के पीछे बने बीबी भानी कॉम्प्लेक्स में बने फ्लैट में रहने को कहा था। मगर उन फ्लैट की हालत बेहद खराब होने के कारण लतीफपुरा के लोगों ने सरकार का ऑफर ठुकराते हुए वहां रहने से एकदम मना कर दिया था।

spot_img