Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestभाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष को पार्टी से निकाला, किया...

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष को पार्टी से निकाला, किया था ये काम

दिल्ली (TES): BJP (भारतीय जनता पार्टी) ने युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष बासु रूखड को पार्टी से निकाल दिया है। आरोप है कि वासु ने 2 दिन पहले अपनी डेढ़ महीने की बेटी के अपहरण की झूठी कहानी रची थी।

जांच के दौरान पता चला है कि अपहरण का यह मामला फर्जी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यह वासु की तीसरी बेटी थी। इसलिए वो बेटी से छुटकारा पाना चाहता था। इसी वजह से उसने अपनी बेटी को माता झंडेवाली के मंदिर में छोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका अपहरण हुआ है।

अपहरण की सूचना पर मच गया था हड़कंप

गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष की बेटी के अपहरण की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था। एक्शन में आते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की थी।

दावा किया जा रहा था कि बासु रूखड की पत्नी अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर जा रही थीं। उसी दौरान रास्ते में बाइक सवारों ने बच्ची को गोद से छीन लिया और फरार हो गए।

ये था मामला

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वासु ररुखड़ को पहले से ही दो बेटियां थीं। परिवार के लोग रुखड़ की पत्नी से एक बेटा पैदा करने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन तीसरी बार भी एक बेटी को पैदा करने से उन्हें निराशा हाथ लगी। आरोप है कि रूखड़ के परिवार के ही कुछ लोग उनकी पत्नी को बेटा न पैदा होने पर ताने मारते थे, जिससे हताश होकर उनकी पत्नी ने तीसरी बेटी के अपहरण का ड्रामा रचा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

spot_img