जालंधर (TET): वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है। वहीं आज इसका तीसरा दिन है, जिसे प्रेमी जोड़े चॉकलेट डे के नाम से मनाते हैं। इस दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा करवाते हैं। इसके साथ ही अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं बहुत से लोग पार्टनर के साथ स्पेशल डेट पर भी जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी डेट पर जाने की सोच रहे हैं तो अंकशास्त्री के मुताबिक कुछ उपाय अपना सकते हैं। चलिए आज हम आपको मूलांक के मुताबिक वैलेंटाइन स्पेशन डेट पर जाने के कुछ खास टिप्स बताते हैं…
मूलांक 1
मूलांक 1 के लोग जो पार्टनर के साथ डेट पर जाने वाले हैं वे पहले किसी कुत्ते को रोटी या मीठा खिलाएं। फिर डेट पर जाकर पार्टनर को लाल, संतरी या हरे रंग का कार्ड देकर अपने दिल की बात का इतहार करें।
मूलांक 2
इस मूलांक के लोग डेट पर जाने से पहले मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें। उनसे अपने आने वाले जीवन के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद डेट पर पार्टनर के लिए सफेद या मिक्स कलर का ग्रीटिंग कार्ड लेकर जाएं। इसके साथ ही इस पूरे सप्ताह पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार रखें।
मूलांक 3
अगर आप डेट पर जा रहे हैं वे खुद को आईने में देखकर ही घर से निकलें। पार्टनर के लिए हरे, पीले या गुलाबी रंग का ग्रीटिंग कार्ड या फूल लेकर जाएं। इसके साथ ही डेट दौरान पार्टनर से दिल खोलकर बातें करें।
मूलांक 4
इस मूलांक के लोग डेट पर जाने से पहले अपने जेब में लाल रंग का रूमाल रखें। वहीं पार्टनर के लिए सफेद, क्रीम या लाल रंग का ग्रीटिंग व फूल लेकर जाएं।
मूलांक 5
अगर आप इस वैलेंटाइन डेट पर जाने वाले हैं तो पहले गाय को हरी मूंग दाल खिलाएं। वहीं डेट दौरान पार्टनर से ज्यादा सवाल-जवाब ना करें। पार्टनर के लिए लाल, हरा या गुलाबी रंग का ग्रीटिंग और फूल लेकर जाएं।
मूलांक 6
मूलांक 6 के लोग लाल मसूर दाल दान करके ही डेट पर जाएं। वहीं पार्टनर के लिए हरा, पैरट या सफेद रंग का ग्रीटिंग कार्ड और फूल लेकर जाएं।
मूलांक 7
इस मूलांक के लोग डेट दौरान किसी तरह की जल्दबाजी ना करें। आप पार्टनर को लाल, संतरी, पीले रंग का ग्रीटिंग कार्ड या फूल लेकर जा सकते हैं।
मूलांक 8
कहते हैं किसी शुभ काम पर जाने से पहले कुछ मीठा खाना चाहिए। ऐसे में अगर आप डेट पर जा रहे हैं तो मूंग दाल का हलवा खाकर घर से जाएं। वहीं पार्टनर के लिए पीले, गुलाबी या क्रीम रंग का ग्रीटिंग कार्ड और फूल लेकर जाएं।
मूलांक 9
इस मूलांक के लोग डेट पर जाने के लिए घर से निकलते समय सीधे पैर को पहले बाहर रखें। इसके साथ ही पार्टनर के लिए सफेद, हरा, जामुनी रंग का ग्रीटिंग कार्ड और फूल लेकर जाएं।