Monday, February 24, 2025
HomeLatestकियारा-सिद्धार्थ की शादी के बीच किसकी बिगड़ी तबीयत, Read...

कियारा-सिद्धार्थ की शादी के बीच किसकी बिगड़ी तबीयत, Read Here

जैसलमेर (TET): बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और किराया आडवाणी ने 7 फरवरी को शादी कर ली है। कपल शादी के बाद अपने होमटाउन दिल्ली भी पहुंच गया है। वहीं शादी के बाद उनकी पहली झलक देखकर फैंस बेहद खुश हुए।

मगर शादी की रस्मों के बीच एकदम अचानक से सब घबरा गए थे। दरअसल, शादी में अचानक सोमवार, 6 फरवरी की रात को दूल्हे सिद्धार्थ के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में कपल ने फंक्शन को तुरंत रोक दिया।

उसके बाद एक्टर के पिता को होटल के कमरे में ले जाया गया। वहां पर डॉक्टर्स ने आकर उनका चेकअप किया। ससुर की ऐसी हालत देख कियारा खुद को रोक नहीं पाई। ऐसे में वे इस मुश्किल घड़ी में अपनी होने वाली फैमिली के साथ ही रही। कियारा-सिड दोनों भी कमरे में करीब 1 घंटे तक परिवार के साथ वहां रहें। हालांकि कोई घबराने की बात ना होने पर थोड़ी देर में सब ठीक हो गया। इसके बाद दोनों की शादी की पार्टी रात करीब 2.30 बजे तक चली।

अगले दिन सिद्धार्थ-कियारा बड़ों का आशीर्वाद लेकर शादी के बंधन में बंध गए। शादी दौरान होटल के अंदर व बाहर काफी चहल-पहल रही। वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। होटल स्टाफ के मेंबर्स, गार्ड और ड्राइवर्स की चेकिंग के बाद ही किसी को अंदर आने की एंट्री मिलती थी। वहीं दोनों की शादी में उनकी करीबी रिश्तेदार, दोस्त, बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए।

spot_img