Sunday, July 27, 2025
HomeLatest57 हजार रुपए के पार हुई सोने की कीमत,...

57 हजार रुपए के पार हुई सोने की कीमत, जानें चांदी का रेट?

नई दिल्ली (TES): सोने और चांदी के भाव तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में ये आम जनता की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। वहीं अब सोने और चांदी के दाम फिर से बढ़ने की खबर आई है। बता दें, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम 57,000 रुपए के पार होने का दावा किया गया है।

ऐसे में अब इस समय सोना 154 रुपए यानी 0.27 फीसदी की उछाल के बाद 57,126 रुपए प्रति 10 ग्राम में बिकेगा। वहीं सोने के 56,994 रुपए तक के निचले स्तर पाए गए है। इसके अलावा इसके ऊपरी स्तर में ये 57,134 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बिकेगा।

 

चांदी के दाम में इतनी बढ़ोतरी हुई

अब बात चांदी की करें तो MCX पर इसकी कीमत में पूरे 200 रुपए का उछाल देखने को मिला है। ऐसे में चांदी अब 0.30 फीसदी बढ़कर 67,650 रुपए प्रति किलो में बिकेगी। आज चांदी में कारोबार की शुरुआत करीब 67,399 रुपए पर हुई थी। इसके अलावा ये 67,479 रुपए तक नीचे गई। वहीं आज चांदी के दाम करीब 67,599 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपरी स्तर तक पहुंचे।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का भाव

कॉमैक्स पर आज सोने के दाम 1,886.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा है। ऐसे में गोल्ड के रेट में आज 7.25 डॉलर प्रति औंस का उछाल देखा जा सकता है। वहीं बात चांदी की करें तो कॉमैक्स पर आज इसका रेट 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 22.328 डॉलर प्रति औंस के दाम पर कारोबार हो रहा है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि आम जनता के लिए तो सोना-चांदी खरीदना किसी सपने से कम नहीं है।

spot_img