Saturday, April 19, 2025
HomeLatestपंजाब सरकार का झटका, राज्य में मंहगा हुआ पैट्रोल-डीज़ल,...

पंजाब सरकार का झटका, राज्य में मंहगा हुआ पैट्रोल-डीज़ल, पढ़ें कितना और क्यों

जालंधर (TES): पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को एक झटका दिया है। सरकार ने पंजाब में डीज़ल औऱ पैट्रोल के दाम बढ़ाने का एलान किया है। राज्य में पैट्रोल औऱ डीज़ल पर सरकार ने सैस लगा दिया है।

खबर के अनुसार पंजाब में डीज़ल औऱ पैट्रोल पर 90 पैसे प्रति लीटर सैस लगाया गया है जिसके बाद पंजाब में डीज़ल औऱ पैट्रोल के दाम बढ़ जाएंगे।

spot_img