Saturday, April 19, 2025
HomeCity Newsजालंधर में लांच हुआ Jio का 5G, यूं होगा...

जालंधर में लांच हुआ Jio का 5G, यूं होगा एक्टिव

जालंधर (TES): Reliance Jio ने आज जालंधर और फगवाड़ा में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है । इसके साथ ही, रिलायंस जियो अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ ट्राईसिटी के बाद अब जालंधर और फगवाड़ा में भी 5जी सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है ।

जालंधर और फगवाड़ा के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

जियो ट्रू 5जी भारत का एकमात्र ट्रू 5जी नेटवर्क है क्योंकि यह 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर पर चलता है । यही नहीं, जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है जो इसे बहुत मजबूती प्रदान करता है ।

spot_img